AD

Search This Blog

Theme images by Storman. Powered by Blogger.

भारत में है दुनिया का वर्ल्ड बेस्ट होटल, एक रात रूकने के लिए खर्च करने पड़ेंगे 44,987 रुपए

  ‘धरती सुनहरी अम्बर नीला, हर मौसम रंगीला. ऐसा देश है      मेरा’ आपने भारत की खासियतें बताने वाला ‘वीर जारा’ फिल्म का ये मदमस्त कर देने वाला गीत तो जरूर सुना होगा. फिल्म से हटकर अपने देश की विशेषताओं के बारे में सोचें तो आपको ऐसी कई वजहें मिलेंगी जिससे आपको भारतीय होने का गर्व होगा. याद कीजिए वो बेहतरीन लम्हा जब हमारे देश की शान ताजमहल को दुनिया के सबसे बड़े अजूबों में टॉप नम्बर पर रखा गया था.
इसी तरह एक बार फिर भारत ने अपना लोहा पूरी दुनिया के सामने मनवाया है. दरअसल ट्रिप एडवाइजर ट्रेवलर्स चॉइस द्वारा किए गए एक सर्वे में सबसे आलीशान और बेहतर होटल्स में, राजस्थान के ‘उमेद भवन पैलेस’ को वर्ल्ड बेस्ट होटल में शुमार किया गया है. इस पैलेस को ‘चित्तर रॉयल पैलेस’ के नाम से जाना जाता था. राजा चित्तर सिंह के महल के रूप प्रसिद्ध इस जगह को अब होटल का रूप दे दिया गया|



आपको जानकर हैरानी होंगी कि होटल में 347 कमरे हैं. ये महल 26 एकड़ में फैला हुआ है. इस महल को होटल का रूप देने के लिए करीब 2000 से  3000 कर्मचारियों को लगाया गया था. पीले सुनहरे रंग के इस होटल को पत्थरों से बनाया गया है.
जिसमें दो विंग है. सबसे बेहतरीन और महंगे माने जाने वाले मार्बल 'मकराना' का इस्तेमाल करके बनाए गए इस होटल के इंटीयर को वुडनक्राफ्ट से बनाया गया है. इस आलीशान महल में एक रात बिताने का बजट हर किसी के बस की बात नहीं है. दो व्यस्क लोगों के लिए एक रात का टैरिफ 44987 रुपए है. यहां पर आपको ऐसी हर सुविधा मिलेगी जिससे आपको राजा रानी होने का एहसास होगा

0 on: "भारत में है दुनिया का वर्ल्ड बेस्ट होटल, एक रात रूकने के लिए खर्च करने पड़ेंगे 44,987 रुपए"

Featured post

यहां रंगों से नहीं, बंदूक और बारूद से खेली जाती है होली

होली के बाद उदयपुर का एक इलाका ऐसा है जो युद्ध के मैदान में तब्दील हो जाता है. पूर्व रजवाड़े के सैनिकों की पोशाकों में लोग हाथ में बंदूक ...