उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ठाकुरगंज की हाजी कॉलोनी में संदिग्ध आतंकी सैफुल को पकडऩे के लिए एटीएस का शूटआउट में एटीएस ने एक संदिग्ध आतंकी को मार गिराया। 11 घंटे से अधिक समय तक चले इस मुठभेड़ के बाद एटीएस को यह सफलता हाथ लगी। दरअसल, पुलिस संदिग्ध आतंकी को जिंदा पकडऩा चाहती थी, लेकिन संदिग्ध आतंकी ने सरेंडर करने से इनकार कर दिया और शहादत के नारे लगा रहा था। मौत को लेकर असमंजस के बीच आधी रात के बाद 2 बजे के करीब पुलिस घर में घुसने में कामयाब हुई, जिसमें वह छुपा हुआ था। इससे पहले पुलिस ने दोबारा फायरिंग कर छुपे आतंकी पर दबाव बनाने में सफलता पाई।
समर्पण नहीं शहादत चाहिए
जानकारी के मुताबिक आंतकी जिस मकान में रह रहे थे, वह मलिहाबाद के निवासी बादशाह खान का है। यह सऊदी अरब में नौकरी करते हंै। हाजी कॉलोनी में घर के अंदर से संदिग्ध आतंकी के समर्पण नहीं शहादत चाहिए जैसे नारों की आवाजें सुनाई दे रही थी। बताया जाता है कि घर में करीब 10 कमरे हैं और हर कमरें की सघन चैकिंग की गई।
आतंकी के मरने और जिंदा होने के कई बार किए गए दावे
अपराह्न तीन बजे के आसपास एटीएस ने लखनऊ में छिपे आतंकी को पकडऩे की कोशिश की और जवाबी गोलाबारी से शूटआउट शुरू हुआ। रात दस बजे के आसपास एडीजी दलजीत चौधरी ने दावा किया कि आधे घंटे पहले संदिग्ध आतंकी फैसुल मौत का शिकार हुआ है। मकान की छत काटने पर उस आतंकी की लाश देखी जा सकती है। आंसू गैस छोडऩे के लिए छत में छेद किया गया था। इस दावे के पंद्रह मिनट के भीतर ही एसएसपी मंजिल सैनी ने आतंकी की मौत की बात खारिज की और कहा कि घेराबंदी चल रही है। बाद में एडीजी ने भी कहा कि मौके पर देखे बिना, मौत की पुष्टि नहीं की जा सकती। उन्होंने बताया कि कमरे में दो लोगों के होने की आशंका है।
वैसे देर शाम सात बजे के आसपास एंबुलेंस बुलाए जाते ही आतंकी को गोली लगने की बात सामने आई थी। इससे पहले बताया जा रहा है कि ये आतंकी काफी समय से वहां पर छुपा हुआ था जिसे पकडऩे के लिए एटीएस टीम ने मंगलवार को ये ऑपरेशन शुरु किया। हाजी कॉलोनी में लगातार फायरिंग हुऊ है। इसी बीच इस मामले में कानपर से एक संदिग्ध आरोपी, उन्नाव से दो और इटावा से तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।
LIVE अपडेट-
04:15 PM-ठाकुरगंज इलाके में हाजी कॉलोनी के एक घर में संदिग्ध के छिपे होने की जानकारी मिली। 20 स्पेशल कमांडो ने घर घेर लिया।
04:35 PM- ऑपरेशन के दौरान आम लोगों को घर से निकलने को मना किया गया।
04:50 PM-पुलिस आतंकी को सरेंडर करने के लिए मजबूर करने की कोशिश करती रही।
04:55 PM--एटीएस ने टियर गैस का इस्तेमाल भी किया। लेकिन आतंकी सरेंडर को राजी नहीं हुआ।
05:10 PM-कहा जा रहा है कि संदिग्ध आतंकी ISIS से जुड़ा है। इसका नाम सैफुल है।
05:30 PM-बताया जा रहा है कि आतंकी ने एटीएस के कमांडोज से कहा कि वह जान दे देगा लेकिन सरेंडर नहीं करेगा।
06:15 PM-करीब दो घंटे के एनकाउंटर के बाद दूसरी बार आतंकी के कमरे के अंदर आंसू गैस के गोले दागे गए। फायरिंग फिर तेज हुई। मिर्ची बम का भी इस्तेमाल हुआ।
06:45 PM- ATS कमांडोज की फायरिंग में संदिग्ध घायल हो गया।
07:05 PM- आस-पास के लोगों के मुताबिक इस मकान में 6 महीने से 4 लोग रह रहे थे। इसमें यह संदिग्ध आतंकी भी शामिल है।
07:25 PM- पड़ोसियों का कहना है कि इन्होंने खुद को स्टूडेंट बताकर मकान किराए पर लिया था।
07:35 PM- इलाके में लाइट कम होने के कारण जनरेटर मंगाया गया। ताकि संदिग्ध आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग न सके।
08:20 PM-मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनएसजी को अलर्ट किया गया। गैस कटर भी मंगवाया गया ताकि दीवार तोड़ी जा सके।
08:55 PM-पुलिस के मुताबिक,वो इस ऑपरेशन के लिए किसी तरह की जल्दबाजी नहीं चाहती थी। क्योंकि वो आतंकी को हर हाल में जिंदा पकड़ना चाहती थी।
09:40 PM-केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने बताया कि पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
09:45 PM-यूपी पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन खत्म हो चुका है। संदिग्ध मारा जा चुका है।
10:12 PM-यूपी पुलिस बयान से पलटी। अब कहा कि एनकाउंटर जारी है। बताया गया कि एक और संदिग्ध घर में मौजूद हो सकता है।
10:15 PM- यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत चौधरी ने कहा कि ऑपरेशन जारी है। हमें पहले लगा कि एक ही संदिग्ध अंदर है। लेकिन वहां दो लोग हैं। हम गिरफ्तारी की कोशिश कर रहे हैं।
10.30 PM- पुलिस ने घर को छत को ड्रिल किया।
10.43 PM- फिर हुई तीन राउंड फायरिंग।
11.50 PM- मंजिल सैनी घर के अंदर गई, एटीएस की टीम कमरे में हुई शामिल
12.18 AM- आईजी एटीएस के मकान में दाखिल होने के बाद फिर हुई 9 राउंड फायरिंग
1.10 AM- छत पर किया गया चार इंच लंबा और चार इंच चौड़ा छेद
1.52 AM- पुलिस उस कमरे तक पहुंची, जिसमें आतंकी के छुपे होने का अंदेशा था
यूपी एटीएस के कमांडो एक्सपर्ट ने ऑपरेशन को किया लीड
यूपी एटीएस के कमांडो एक्सपर्ट ने इस ऑपरेशन को लीड किया। इस पूरे ऑपरेशन की अगुवाई एडीजी कानून व्यवस्था दलजीत चौधरी ने की। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है, यूपी एटीएस ने दोपहर को यह ऑपरेशन लॉन्च किया है। संदिग्ध आतंकी हाजी कॉलेनी के ठाकुर गंज इलाके में छिपा हुआ है। उसने एटीएस पर हमला किया था, जिसके बाद फोर्स ने हमला किया। हम लोग उसको पकडऩे की पूरी कोशिश कर रहे हैं।Ó वहीं डीजीपी जावीद अहमद पूरे ऑपरेशन पर नजर रखे हुए थे।
ठाकुरगंज है लखनऊ का पुराना इलाका
ताजा जानकारी के मुताबिक हाजी कॉलोनी में लगातार क्रास फायरिंग हो रही है। ये आतंकी किस गुट के हैं और इनका क्या मकसद है, ये फिलहाल पता नहीं चल पाया है। ठाकुुरगंज, जहां हाजी कॉलोनी स्थित है, राजधानी का पुराना इलाका है। हालांकि हाजी कॉलोनी अभी डेवेलेपिंग कॉलानी है जहां पर नए लोग आकर बसे हैं।
ठाकुरगंज का आंखों देखा हाल-
ठाकुर गंज की हाजी कॉलोनी का में दहशत का माहौल जारी है। कॉलोनी निवासी मोहम्मद उसमान ने बताया कि ज्यादातर कॉलोनीवासियों को टीवी के जरिए ही पता चला। जब हम घर से बाहर निकले तो एक के बाद एक पुलिस फोर्स वहां पहुंच गई, लोगों की भीड़ भी बढ़ गई। आमिर ने बताया कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि इस मोहल्ले में ऐसी भी घटना कभी हो सकती है। मोहल्ले में शांतिपूर्ण माहौल रहा करता था। उनके मुताबिक वह पांच साल से इस इलाके में रहते हैं, लेकिन कभी इस तरह की चीजें यहां नहीं घटित हुईं। कोई सोच भी नहीं सकता था कि उनके मोहल्ले में ही एक संदिग्ध आतंकवादी घूम रहा है।
रेल हादसों से आतंकी के जुड़े होने की आशंका
बताया जा रहा है कि संदिग्ध आईएस का आंतकी सैफुल लखनऊ का रहने वाला है। आपको बता दें कि भोपाल ट्रेन हादसे के पीछे इस आतंकी का हाथ होना बताया जा रहै है । ठाकुरगंज में छुपे इस आतंकी के तार इस घटना व हाल ही में हुए अन्य ट्रेन हादसे से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। हरदोई में 3 महीने पहले एक संदिग्ध आतंकी को यूपी एटीएस टीम ने पकडा़ था।
0 on: "लखनऊ में खत्म हुआ ऑपरेशन, आईएस का संदिग्ध आतंकी मुठभेड़ में ढेर"