‘धरती सुनहरी अम्बर नीला, हर मौसम रंगीला. ऐसा देश है मेरा’ आपने भारत की खासियतें बताने वाला ‘वीर जारा’ फिल्म का ये मदमस्त कर देने वाला गीत तो जरूर सुना होगा. फिल्म से हटकर अपने देश की विशेषताओं के बारे में सोचें तो आपको ऐसी कई वजहें मिलेंगी जिससे आपको भारतीय होने का गर्व होगा. याद कीजिए वो बेहतरीन लम्हा जब हमारे देश की शान ताजमहल को दुनिया के सबसे बड़े अजूबों में टॉप नम्बर पर रखा गया था.
इसी तरह एक बार फिर भारत ने अपना लोहा पूरी दुनिया के सामने मनवाया है. दरअसल ट्रिप एडवाइजर ट्रेवलर्स चॉइस द्वारा किए गए एक सर्वे में सबसे आलीशान और बेहतर होटल्स में, राजस्थान के ‘उमेद भवन पैलेस’ को वर्ल्ड बेस्ट होटल में शुमार किया गया है. इस पैलेस को ‘चित्तर रॉयल पैलेस’ के नाम से जाना जाता था. राजा चित्तर सिंह के महल के रूप प्रसिद्ध इस जगह को अब होटल का रूप दे दिया गया|
इसी तरह एक बार फिर भारत ने अपना लोहा पूरी दुनिया के सामने मनवाया है. दरअसल ट्रिप एडवाइजर ट्रेवलर्स चॉइस द्वारा किए गए एक सर्वे में सबसे आलीशान और बेहतर होटल्स में, राजस्थान के ‘उमेद भवन पैलेस’ को वर्ल्ड बेस्ट होटल में शुमार किया गया है. इस पैलेस को ‘चित्तर रॉयल पैलेस’ के नाम से जाना जाता था. राजा चित्तर सिंह के महल के रूप प्रसिद्ध इस जगह को अब होटल का रूप दे दिया गया|